पन्ना। पवित्र तीर्थ नगरी पन्ना के भगवान युगल किशोर जी के मंदिर में बुधवार को परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ राधा अष्टमी मनाई गई इसके लिए मंदिर में भव्य सजावट की गई।
भगवान युगल किशोर जी एवं राधा जी की झांकी सजाई गई। एक ओर जहां भगवान जुगल किशोर मंदिर में राधारानी का विशेष श्रृंगार किया गया तो वहीं दूसरी ओर प्राणनाथ ट्रस्ट के बाईजूराज मंदिर में हीरा और पन्ना रत्नों से जडे तीन सौ साल से भी अधिक पुराने गहनों से राधारानी का श्रृंगार किया गया।
यह भी पढ़ें: हमारा सपना है हर डिवाइस में हो भारत निर्मित चिप : प्रधानमंत्री
मंदिरों की नगरी पन्ना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही राधा अष्टमी का पर्व समारोह के साथ मनाए जाने की परपंरा है। इसी परंपरा के तहत गत दिवस से जिला मुख्यालय के मंदिरों में राधा जी के जन्मोत्सव के लिए तैयारियां चल रही थी। बुधवार की दोपहर में राधारानी का जन्मोत्सव आतिशबाजी के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के समय सैंकड़ों की संख्या श्रृद्धालुओ की भीड उपस्थित रही। इसके अलावा गोविंद जी मंदिर मे भी जन्मोत्सव मनाए जाने की परंपरा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal