Sunday , November 24 2024
Trial run of Bhagalpur-Howrah Vande Bharat train

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का हुआ ट्रायल रन

भागलपुर। भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का शुक्रवार को ट्रायल रन हुआ। आज पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई। उल्लेखनीय हो कि आगामी 15 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन का भागलपुर रेलवे स्टेशन से उद्घाटन किया जायेगा। वहीं उद्घाटन से पहले इस ट्रेन का शुक्रवार को ट्रायल रन हुआ, जिसके लिए शुक्रवार की सुबह ट्रेन को भागलपुर रेलवे स्टेशन लाया गया।

उद्घाटन के दिन के लिए भागलपुर से हावड़ा के लिए ट्रेन के लिए समय सारणी जारी कर दिया गया है। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए सुबह 11 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन को देखकर जंक्शन पर मौजूद रेल यात्री काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने ट्रेन के साथ अपनी सेल्फी भी ली। यह ट्रेन केशरिया रंग की है और इसके आठ डिब्बे हैं।

उद्घाटन समारोह को लेकर रेलवे की ओर से तैयारी भी जोर-शोर से हो रही है। भागलपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से यह ट्रेन रवाना होगी। रेलवे बोर्ड की ओर से भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गयी है। जारी समय सारिणी के अनुसार ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए दिन के 3:20 मिनट पर खुलेगी। छह घंटे में रात 9:20 पर हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से सुबह 7:45 पर खुलेगी और दोपहर 2:05 पर भागलपुर पहुंचेगी। उद्घाटन वाले दिन की समय सारिणी अलग है। ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को होगा और 17 से परिचालन शुरू हो जायेगा।

YOU MAY ALSO READ: डॉ. स्वाति विजय कुलकर्णी को अल्जीरिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com