बहराइच। मुख्यमंत्री के दौरे के 10 घंटे के भीतर भेड़िए ने थाना हरदी क्षेत्र के ग्राम पिपरी मोहन में एक और बालक पर हमला बोल दिया। वह अपनी मां के साथ छत पर सो रहा था। बालक की मां ने साहस का परिचय देते हुए बेटे को भेड़िए के जबड़े से छुड़ा लिया। गंभीर रूप से घायल बालक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस प्रकार क्षेत्र में भेड़िया ने मुख्यमंत्री के दौरे के बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
थाना हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरी मोहन गांव में मां के साथ छत पर पर सो रहे बच्चे को भेड़िए ने अपना निवाला बनाने की कोशिश की। भेड़िए ने रात में लगभग 3 बजे हमला किया। छत पर मां के साथ सो रहे बेटे अरमान को भेड़िए ने दबोच लिया और नीचे ले जाने लगा। लेकिन, तभी मां ने भेड़िए का मुकाबला किया और बच्चे को छीनने में कामयाब हो गई।
इसके बाद भेड़िया बच्चे को छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने ड्रोन कैमरे से तलाश शुरू की। घायल बच्चे को सीएचसी महसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। डीएफओ अजीत सिंह ने बताया कि जंगली जानवर के हमले की जानकारी हुई है, लेकिन ये भेड़िया नहीं था। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंगली जानवर भेड़िया था या कोई और इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि आखिर कब वह दिन आएगा जब वह सुकून से सो सकेंगे।
YOU MAY ALSO READ: डिजिटल तांत्रिक! काले जादू का डर दिखा शेयर कारोबारी से हड़पे 65 लाख