लखनऊ। सीएम योगी आदित्यानाथ ने सोमवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचे जहाँ उन्होंने बडकाथल शांति आश्रम में माँ सिद्धेश्वरी मंदिर का उद्घाटन किया। यहां से वह शाम को वाराणसी पहुंचेंगे जहाँ वे पीएम मोदी के जन्मादिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
काशी, मथुरा भी जीतेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा में कहा की अब काशी, मथुरा में भी जीतेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के बाद काशी मथुरा से जुड़े विवादों के भी पटाक्षेप होने और हिंदू पक्ष की जीत का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में इन दोनों जगहों पर भी हमारा पूरा हक होगा।
खुद को मजबूत करें सनातन धर्म
सीएम योगी ने त्रिपुरा में कहा कि हम सर्वे भवंतु सुखिन: की राह पर चलने वाले लोग हैं लेकिन पहले हमें खुद सुरक्षित रहना होगा। हम खुद सुरक्षित नहीं रहेंगे तो दूसरों को कैसे महफूज रखेंगे। इसलिए पहले खुद को इतना ताकतवर मजबूत रखना है कि दूसरा कोई दुस्साहस न कर सके।
पीएम के जन्मकदिन पर सीएम का दो दिवसीय वाराणसी दौरा
इसके बाद वह कल शाम को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कल शाम को 4 बजे त्रिपुरा से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। वाराणसी में उनका कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने का कार्यक्रम है। इस दौरान मुख्यमंत्री 17 सितंबर को बाबा कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
सीएम योगी जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं के साथ सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। पीएम मोदी के जन्म दिन पर वाराणसी में कई प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। इसमें सीएम योगी भी शमिल होंगे। वहीं, आज बारावफात मनाया जा रहा है। सीएम योगी ने अधिकारियों को कानून व्यहवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं।
YOU MAY ALSO READ: भारत ने दुनिया को लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट का विजन दिया: नरेन्द्र मोदी
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal