Monday , September 16 2024
सूबे के मुख़िया योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय बनारस प्रवास पर रहेंगे

दो दिन बनारस रहेंगे सीएम, करेंगे समीक्षा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम को दाे दिवसीय दाैरे पर वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर जाकर दर्शन पूजन भी करेंगे।

दो दिवसीय प्रवास पर बनारस पहुंचे सीएम योगी

सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर शहर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में केक नुमा 74 किलोग्राम के लड्डू को काटेंगे और लोगों में वितरित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में भाजयुमो के रक्तदान शिविर में भी हिस्सा लेंगे। वे नदेसर स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल स्कूल में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देंगे। स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करेंगे। विद्या शक्ति कार्यक्रम के साथ फॉगिंग मशीनों का लोकार्पण करेंगे। क्यूआर कोड आधारित डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन योजना शुरू करेंगे। ऑनलाइन पोर्टल से दुकानों का किराया जमा करने की प्रणाली शुरू करेंगे। स्वच्छता वाहनों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद अपरान्ह में मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कुत्ते से टकराई बाइक, हुआ भयंकर विस्फोट

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com