Sunday , November 24 2024
अवैध वसूली के लिए धमकाने वाला नगरपालिका का पार्षद एयरपोर्ट से गिरफ्तार

अवैध वसूली के लिए धमकाने वाला नगरपालिका का पार्षद एयरपोर्ट से गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। सट्टे के कारोबार में संलिप्त, रुपयों की अवैध वसूली को लेकर जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में वांछित आरोपित को कपासन थाना पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपित कपासन नगापालिका का पार्षद भी है।

ALSO READ: लखनऊ समेत 52 जनपदों में तेज हवाओं के साथ वर्षा की चेतावनी

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कपासन थाने पर प्रार्थी अभिषेक प्रजापत ने एक रिपोर्ट दी। इसमें 25 नवंबर 2023 इससे पहले व 15 मार्च की रात बालमुकन्द ईणानी ने फोन किया। आरोपित ने प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर 15 से 20 लाख रुपये की मांग की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कपासन पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सुभाष ने किया। इस पर प्रकरण में अनुसंधान करने पर आरोपित बालमुंकद ईनाणी पुत्र कैलाशचन्द्र ईनाणी पर अपराध प्रमाणित हुआ। इसके अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आने की जानकारी मिली। इस पर टीम को भेज कर आरोपित गिरफ्तार किया कर लिया। इसके अवैध ऑनलाईन सट्टे, सट्टे के रुपयों के लेने देन की धमकी से संबंधित मामले की जांच डिप्टी चित्तौड़गढ़ शिव प्रकाश टेलर की और से की जा रही है। गिरफ्तार आरोपित लम्बे समय से सट्टे के संचालन में लिप्त है। यह चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन नगरपालिका का पार्षद भी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com