शिवसागर, असम। शिवसागर जिले के करी गांव इलाके में पिता द्वारा अपने बेटे की बड़ी बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बीती रात रमेन बरुवा (60) ने अपने पुत्र दीपू बरुवा (34) पर सोते समय खुखरी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पुत्र की हत्या करने के आरोप में रमेन बरुवा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस मृत पुत्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस को प्रारंभिक जांच के दौरान बताया कि उसका पुत्र दीपू आए दिन शराब पीकर घर आता था। वह मां, बाप, भाई, भाभी के साथ शारीरिक और मानसिक अत्याचार किया करता था। जिसकी वजह से घर के सभी लोग उससे तंग आ चुके थे। तंग आकर उसने अपने पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
ALSO READ: अब मथुरा में रेल हादसा : मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतरे
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal