अनंतनाग। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वैलू दुदकुल चीरवार्ड कोकरनाग इलाके के पास बुधवार देर रात को सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस के चीरवार्ड कोकरनाग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि घायलों को आगे के इलाज के लिए जल्द ही एसडीएच अंग रेफर कर दिया गया जबकि उनकी स्थिति और पहचान के बारे में विवरण की पुष्टि होनी बाकी है। इस बीच पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर, महिला स्टार्ट-अप योजना का करेंगे शुभारंभ
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal