वाराणसी। यूपी के बनारस में भीषण सड़क हादसे में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। ये गाड़ियां भदोही के सांसद विनोद बिंद के काफिले की थीं। हादसे में सांसद बाल-बाल बच गए। ऑल्टो सवार को बचाने में सांसद की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल सांसद को कोई चोट नहीं आई।
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के बाबतपुर एस एस पब्लिक स्कूल के पास भदोही सांसद का एक्सीडेंट हुआ। रास्ते में एक अन्य ऑल्टो गाड़ी को बचाने में काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और भदोही सांसद विनोद कुमार बिंद बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक वाराणसी में बड़ा गांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर स्थित एस एस पब्लिक स्कूल के सामने एक कार को बचाने में भदोही सांसद की फार्च्यूनर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाबत थनाध्यक्ष बड़ागांव अजय पांडेय ने बताया आज सुबह लगभग पौने दस बजे भदोही सांसद विनोद बिंद का काफिला लखनऊ से बनारस जा रहा था। तभी बाबतपुर स्थित एस एस पब्लिक स्कूल के सामने यूटर्न लेने के लिये एक ऑल्टो कार घूम रही थी जिससे सांसद की फार्च्यूनर गाड़ी टकरा गई। इससे पीछे से आ रही दो और गाड़ियां भी टकरा गईं।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर मुठभेड़: एसटीएफ ने घायल किए दो शार्प शूटर
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal