Sunday , November 24 2024
ब्लॉक कार्यालय का घेराव किए किसान

नहीं दर्ज हुई हाजिरी तो फावड़ा तसला से घेर दिया ब्लॉक कार्यालय

सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में पिसावां ब्लॉक में मनरेगा मजदूरों ने तसला और फावड़ा रखकर ब्लाक कार्यालय घेर लिया।आरोप है कि मजदूरों के कार्य करने के बावजूद ऑन लाइन हाजिरी दर्ज नहीं हो रही थी।

शुक्रवार को संगतिन किसान मजदूर संगठन के बैनर तले ब्लॉक कार्यालय के सामने मनरेगा मजदूर तसला व फावड़ा रखकर नारेबाजी करने लगे। संगठन की ब्लॉक प्रमुख रामबेटी ने कहा कि विकास खंड के बबुर्दीपुर, हरनीकलां, कपसा, नेवदिया, फरीदपुर, पखरपुर, खोजेपुर सहित एक दर्जन से अधिक गावों में हजारों मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं। कार्य करने के बावजूद 16 सितंबर से मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी नहीं दर्ज हो पा रही है। जिससे मजदूरों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: तो अब एसटीएफ ने किया मंगेश के बाद अजय यादव का एनकाउंटर

करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद बीडीओ अमित यादव ने मजदूरों से मुखातिब होते हुये कहा कि तकनीकी खराबी के चलते यह स्थिति पूरे प्रदेश में बनी है। चिंता की बात नही है मस्टररोल निकाल कर सभी मनरेगा मजदूरों की ऑफ लाइन हाजिरी दर्ज की जायेगी। बीडीओ के आश्वासन के बाद मनरेगा मजदूर शांत हुये। इस दौरान जगन्नाथ, बिटोली, जमुना, शिवरानी सहित सैकड़ों मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com