बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने फर्जी आईडी पर लड़कियों से दोस्ती करने वाले दो युवकों को कर्मचारी नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक लड़कियों से बातचीत करके उनका न्यूड वीडियो भी बना लिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 फर्जी आधार कार्ड, दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने खुद ही इस मामले में संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक 19 सितम्बर देर शाम को चौकी कर्मचारी नगर के पास दो लड़कियां व दो लड़के आपस में वार्ता कर रहे थे और कुछ देर बाद लड़कियां आक्रोशित होकर बार-बार मोबाइल दिखा रही थी। संदिग्ध जान पड़ने पर आसपास के रहने वाले कुछ व्यक्ति मौके पर पहुंचे और पूछताछ की गयी तो लड़कियां वहां से बिना नाम पता बताये चली गयी। जब आरोपी लड़कों से नाम पता पूछे तो अपना नाम राहुल व सतीश बताये। जिस पर स्थानीय लोगों को शक होने पर इन दोनों को चौकी कर्मचारी नगर ले आए।
यह भी पढ़ें: नेपाली युवक को 10 साल की जेल, 1 लाख जुर्माना
कर्मचारी नगर चौकी प्रभारी शेर सिंह ने दोनों लड़कों से गहनता से पूछताछ की तो एक ने अपना नाम नाैशाद ग्राम परतापुर चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली बताया। वहीं जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पाकेट से 05 आधार कार्ड जिसमें हिन्दू व मुस्लिम नाम तथा फोटो एवं आधार नंबर अलग-अलग बरामद हुए। साथ ही एक मोबाईल फोन वीवो कम्पनी का बरामद हुआ। जिसको खोलकर चैक किया गया तो नोशाद द्वारा उसमें हिन्दू व मुस्लिम नाम से 06 इंस्टाग्राम आईडी बनाकर तमाम लड़कियों एवं महिलाओं से अश्लील चैट कर वीडियो कालिंग कर अश्लील स्क्रीन वीडियो रिकोर्डिंग पाया गया।
दूसरे आरोपी ने अपना नाम आमान बताया, तलाशी से इसके पास भी तीन आधार कार्ड हिन्दू व मुस्लिम नाम से अलग-अलग आधार कार्ड नम्बर के मिले एवं एक मोबाइल फोन जिसमें कई लड़कियों के न्यूड वीडियो एवं अश्लील चैट मिले। इज्जतनगर पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कों पर कूट रचित आधार कार्ड रखने, प्रयोग करने एवं फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों को भ्रमित करने तथा ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया।