बहराइच। यूपी के बहराइच में जिला न्यायालय ने एनडीपीएस के आरोपी एक नेपाली युवक को 10 साल की जेल और एक लाख रूपये जुर्माने की सजा दी है। मामले में जिला जज चतुर्थ/स्पेशल जज ईसी एक्ट की कोर्ट ने सजा सुनाई है। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने इस कार्यवाही को ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत बताया है।
उन्होंने बताया कि थाना रूपईडीहा की पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से 5 दिसम्बर 2021 को भारत-नेपाल सीमा से एक अभियुक्त अमर बहादुुर धर्ती पुत्र बुद्धिराम धर्ती निवासी साख वार्ड-4 थाना जूलखेत जिला रुकम नेपाल को गिरफ्तार किया। 6 दिसम्बर 2021 को आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। 29 दिसम्बर 2021 को आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। 3 सितम्बर 2022 को कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया और शुक्रवार को कोर्ट ने अभियुक्त को सजा सुनाई।
यह भी पढ़ें: मानसिक कमजोर नाबालिग से किया था दुष्कर्म, हुई 20 साल की जेल