जालौन। यूपी के जालौन में रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम लिडऊपुर में माया देवी की नहाते समय दीवार गिरने से दबकर माैत हो गई है। शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे माया देवी अपने घर के आंगन में बने अस्थाई स्थानागार में नहा रही थी। अचानक ईंटों से बनी दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। जिससे वृद्धा के सिर एवं सीने में गंभीर चोटें आ गई और खून की उल्टियां होने लगी।
यह भी पढ़ें: आखिर मंत्री नन्दी ने किसको बता दिया रामद्रोही, पढ़ें रिपोर्ट
घटना के बाद सास को दीवार में नीचे दबा हुआ देखकर घायल होने पर बहू ने चीखकर मोहल्ले वालों को बुलाया। मोहल्ले वालों की मदद से घायल मायादेवी को मलवे से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के पति हरकिशुन राठौर खेती किसानी करते हैं एवं पुत्र कमलेश तथा रामवीर मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal