देहरादून। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग शनिवार प्रातः चिड़वासा के भैरवमंदिर के पास अचानक ध्वस्त हो गया। जिसके बाद वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई। कोई जानमाल का नुकसान नहीं है।
राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः 3.10 बजे सूचना मिली कि गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग पर चीड़बासा में लगभग 15 मी. रास्ता पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। जहां आने-जाने का वैकल्पिक रास्ता खोल दिया गया है। लिनचोली और केदारनाथ क्षेत्र में नेटवर्क ना होने के कारण सूचनाओं के आदान-प्रदान करने में दिक्कत हो रही है।
बताया जा रहा है कि केदारनाथ से नीचे आने वाले 2500 के करीब यात्री हैं। जो वर्तमान में भीम बाली और लिनचोली के बीच में हैं।
also read: राहुल गांधी के बयान देते ही लग गयी धारा 152, विवाद बढ़ा
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal