INDvsBAN : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज इस टेस्टा का तीसरा दिन है। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत और गिल ने शानदार खेल दिखाया।
ऋषभ पंत ने चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने बल्ले से आग उगली है. 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 128 गेंदों पर 109 रन कूट दिए. ऋषभ पंत ने इस दौरान 85.16 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 13 चौके और 4 छक्के ठोक दिए।
चेपॉक के मैदान में पहली पारी में जहां रविचंद्रन अश्विन ने एक बेहतरीन सेंचुरी जमाई, तो दूसरी पारी में फैन फेवरेट बन चुके ऋषभ पंत और गिल ने शतक जड़ा। मैच के दूसरे दिन 12 रन बनाकर नॉट आउट लौटे पंत ने तीसरे दिन के पहले सेशन में कुछ देर तक आराम से बैटिंग की और अपना अर्धशतक जमाया। फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने बाउंड्री की बारिश कर दी और 128 गेंदों का सामना करके 109 रन बनाए।
ALSO READ: 3डी मेटावर्स पर भी दिखेंगी लखनऊ-प्रयागराज की गलियां, 100 स्थलों का होगा ऑडियो टूर लिस्ट देखिये!