Outside Prasad Ban in Mankameshwar Temple Lucknow: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम को लेकर हुए विवाद के बाद अब लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाजार से खरीदा गया प्रसाद बैन कर दिया गया है।
मनकामेश्वर मंदिर में बाहरी प्रसाद पर लगी रोक, तिरुपति लड्डू विवाद के बाद लिया गया फैसला, घर का प्रसाद और ड्राई फ्रूट का लगा सकेंगे भोग, मंदिर की महंत दिव्या गिरि ने जारी किया निर्देश। बताया जा रहा कि नई व्यवस्था के तहत मन्दिर में आने वाले श्रद्धालु अब दुकानों पर बिकने वाला प्रसाद भगवान को भोग नहीं लगा सकते जिसके लिए मन्दिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी दी जा रही है और परिसर में जगह जगह पम्पलेट भी लगाए गये हैं।
ALSO READ: जब न्यूयॉर्क में ओली मिले मोदी से, फ़िर एक्स पोस्ट करके कहा कुछ ऐसा!