नोएडा: उत्तर प्रदेश के कई जिलों से डिजिटल अरेस्ट की खबरे सुनने को काफ़ी मिल रही है। ठग शातिर तरीके से लोगो को अपना निशाना बना रहे है,लोगों को फर्जी तरीके से फंसा कर लाखों की ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इसी से जुड़ी एक जानकारी सामने आ रही है कि वियतनाम डिजिटल अरेस्ट का हब बन गया है। और राजस्थान के खातों में रकम ट्रांसफर हो रही है, टेलीग्राम से डिटेल लेकर वारदात को अंजाम दे रहे है।
वियतनाम बना डिजिटल अरेस्ट का हब,राजस्थान के खातों में हो रही रकम ट्रांसफर ,टेलीग्राम से डिटेल लेकर वारदात को दे रहे अंजाम ,खातों की सीक्रेट सुपरविजन के नाम पर लोगो से ठगी हो रही थी। वियतनाम,कंबोडिया से इन देशों के मास्टरमाइंड डिजिटल अरेस्ट कर रहे ,राजस्थान,गुजरात,मुंबई के खातों में रकम ट्रांसफर कर रहे,साइबर थाने की पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ। साइबर थाने की पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है।
ALSO READ: जब न्यूयॉर्क में ओली मिले मोदी से, फ़िर एक्स पोस्ट करके कहा कुछ ऐसा!