Tuesday , September 24 2024
पुस्तक मेले को लेकर पत्रकार वार्ता करते मनोज सिंह चंदेल व अन्य

27 से लखनऊ में राष्ट्रीय पुस्तक मेला, जानें क्या होगा खास…

लखनऊ। लखनऊ के बलरामपुर गार्डन परिसर में 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक 21वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला पुस्तक प्रेमियों, युवाओं और शिक्षार्थियों के लिए एक विशेष अवसर होगा।

विशेष पुस्तकें और कार्यक्रम

इस वर्ष मेला विशेष रूप से युवाओं और शिक्षार्थियों के लिए नई और रोचक पुस्तकों की पेशकश करेगा। मेला आयोजन की व्यवस्था कर रहे मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि काकोरी कांड की सौवीं वर्षगांठ पर क्रांतिकारियों को समर्पित कुछ पुस्तकों को भी शामिल किया जाएगा।

पहुंच में आसानी

मेला शहर के मध्य में आयोजित होने के कारण विश्वविद्यालयों और स्कूलों के छात्रों के लिए पहुंचना आसान होगा। मेट्रो से आने वाले छात्रों के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन निकटतम विकल्प है। बलरामपुर गार्डन परिसर तक विभिन्न परिवहन साधनों से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।

महिलाओं के लिए विशेष सामग्री

मेले में महिलाओं के लिए घरेलू पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे भी इस अवसर का लाभ उठा सकें। इस पुस्तक मेले का हिस्सा बनकर पुस्तक प्रेमी नई पुस्तकों के साथ-साथ सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com