Wednesday , September 25 2024
उत्तरप्रदेश, शामली, कुशीनगर, बदमाशगिरफ्तारी, पुलिसएक्शन, मुठभेड, क्राइम, सुरक्षा,

शामली और कुशीनगर में इनामी बदमाशों से मुठभेड़

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली और कुशीनगर में हुई दो मुठभेड़ों में तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इन मुठभेड़ों में बदमाशों को गोली लगी है, और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

READ ALSO: पटाखों पर बैन जारी, ऑड-ईवेन की फिर से तैयारी

शामली में, झिंझाना थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई में एक बदमाश सोनू को गिरफ्तार किया गया, जिसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम था। सोनू ने 9-10 जुलाई को चौसाना कस्बे में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार किया, जब उसने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। उसकी गिरफ्तारी के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है।

कुशीनगर में, जाली नोट छापने वाले गिरोह का एक और सदस्य मुश्तकीम गिरफ्तार किया गया है। वह भी पुलिस को देख भागने की कोशिश करते हुए घायल हो गया। उसके पास से जाली नोट और तमंचा बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि जाली नोटों के गिरोह के सभी 11 सदस्यों का आपराधिक इतिहास है, और उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। मामले की जांच और आरोपियों के सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com