बहराइच। यूपी के बहराइच में सुजौली थाना क्षेत्र के बड़खड़िया गांव में घाघरा नदी में स्नान करने गई दो किशोरियां तेज धारा में डूब गईं। बुधवार शाम को महिलाएं जिउतिया पूजा के लिए स्नान करने आई थीं, जब यह घटना हुई।
किशोरियों की पहचान सीमा (16) पुत्री हरिश्चंद्र और लाली (14) पुत्री विजेंद्र के रूप में हुई है। स्नान करते समय दोनों गहरे पानी में चली गईं और लापता हो गईं। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण यह संभव नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार की नई पहल: केजीबीवी की छात्राओं को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करेगी
घटनास्थल पर ग्रामीणों और गोताखोरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है, जो किशोरियों के शवों की तलाश में जुटेगी। प्रभारी निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ टीम पहुंचने के बाद तलाश का कार्य तेज किया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal