जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर की कलह खुलकर सामने आ गई है। केराकत विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व सांसद तुफानी सरोज के खिलाफ पार्टी के विधानसभा प्रभारी विवेक कुमार यादव की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह मामला मुअसं 264/24 के तहत धारा 351(3) बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया गया है।
जान से मारने की धमकी का आरोप
विवेक कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि विधायक तुफानी सरोज ने 19 सितंबर को उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी। विधायक ने कथित तौर पर कहा, “हमने 2004 में ठाकुरों पर गोली चलवा दी, तो तुम्हारी क्या औकात है। संभल जाओ, नहीं तो तुम्हारी भी हत्या कराई जाएगी।” इस धमकी के बाद, यादव ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए तुफानी सरोज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें: लखनऊ की फ्लाइट अहमदाबाद डायवर्ट, जानें पूरा मामला…
असंतोष और गुस्सा बढ़ता जा रहा है
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाध्यक्ष बरसठी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सपा के कार्यकर्ताओं में तुफानी सरोज के इस व्यवहार को लेकर गहरा असंतोष और गुस्सा फैल गया है। पार्टी के भीतर इस जंग को विधायक की तानाशाही से जोड़ा जा रहा है। पिछले कुछ समय से तुफानी सरोज अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं, खासकर सवर्ण समाज के प्रति उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियाँ चर्चा का विषय बनी हुई हैं।