लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की।
बीएलओ द्वारा फार्मों का निस्तारण
उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान प्राप्त फार्मों का नियमानुसार निस्तारण 3 अक्टूबर, 2024 से पूर्व किया जाए। इसके तहत शिफ्टेड, मृतक और रिपीटेड श्रेणी के मतदाताओं को चिन्हित किया गया है।
यह भी पढ़ें: लिफ्ट की मरम्मत में लापरवाही: कंपनी होगी ब्लैकलिस्ट
वोटिंग प्रक्रिया को सुगम बनाना
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं द्वारा वोट देने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए बूथों के पुनर्गठन की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर नए मतदान बूथों की स्थापना की जाएगी।
अर्हता तिथि और सूची का ड्राफ्ट
उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 अक्टूबर, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के दावों का निस्तारण भी 3 अक्टूबर तक सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि 29 अक्टूबर को शुद्ध और त्रुटिविहीन मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जा सके।
बैठक में सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal