Thursday , September 26 2024
लखनऊ में तालाब में डूबे तीन बच्चे, दो लापता; NDRF और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी

लखनऊ में तालाब में डूबे तीन बच्चे, दो लापता

लखनऊ। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के विष्णुनगर इलाके में गुरुवार शाम को तीन बच्चे तालाब में डूब गए। एक बच्चा तैरकर बाहर आ गया, लेकिन दो बच्चे लापता हैं। घटना शाम करीब 5:30 बजे की है जब तीनों बच्चे कोचिंग से लौटते समय तालाब में नहाने चले गए थे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर NDRF और गोताखोरों की टीम को बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया।

लापता बच्चों की पहचान 9वीं क्लास के दुर्गेश (15) और मानस (13) के रूप में हुई है। तीसरे साथी ने तैरकर बच निकलने के बाद अपने घरवालों को हादसे की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: श्रमिकों को बड़ी सौगात, न्यूनतम मजदूरी दरों में बढ़ोतरी

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां अवैध खनन से तालाब बना है, जिसकी कई बार शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को सुबह तक रोकने की घोषणा पर नाराज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

NDRF की टीम लापता बच्चों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन पानी का तेज बहाव और गहराई अभियान में बाधा डाल रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com