नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में 2.40 अंकों की वृद्धि के बाद, निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी अब 783 रुपए प्रतिदिन (20,358 रुपये प्रति माह) होगी।
यह संशोधन देश के श्रमिकों के जीवन स्तर को सुधारने और महंगाई से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। मजदूरी दरों में इस वृद्धि से लाखों श्रमिकों को सीधा फायदा होगा।
यह भी पढ़ें: डायरेक्टर बेसिक, प्रमुख सचिव बेसिक व वित्त को HC का सख्त निर्देश