बिजनौर: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री महबूब अली ने एक विवादास्पद बयान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी में वृद्धि हुई है और अब बीजेपी का राज समाप्त होने वाला है।
महबूब अली ने अपने बयान में कहा, “मुगलों ने इस देश पर 800 साल राज किया, जब वो नहीं रहे तो बीजेपी का राज भी खत्म हो जाएगा।” उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश की प्रमुख संपत्तियों जैसे रेलवे, दूरसंचार, एलआईसी, और हवाई अड्डों को बेच दिया है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि बीजेपी अब किस मुंह से जनता की सेवा करने आई है।
महबूब अली के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उनके इस बयान से जहां बीजेपी समर्थक नाराज हैं, वहीं सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।
ALSO READ: एयरपोर्ट के पास बाउंड्री वॉल निर्माण पर विवाद, किसानों और पुलिस के बीच झड़प