लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट के पास सोमवार सुबह उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है, जिसके विरोध में वे बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। किसानों की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई, जिसके बाद मौके पर और पुलिस बल बुलाया गया ताकि स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके।
फिलहाल, पुलिस और किसानों के बीच बातचीत जारी है। प्रशासन का कहना है कि बाउंड्री वॉल का निर्माण कानूनी रूप से किया जा रहा है, जबकि किसान इसे अपनी जमीन पर जबरन कब्जा बताकर विरोध कर रहे हैं। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है और प्रशासन मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास कर रहा है।
ALSO READ: तस्करी कर ले जाई जा रही नेपाली युवती को SSB ने बचाया