Wednesday , October 9 2024
योगी सरकार की सीतापुर को बड़ी सौगात

सीतापुर में 200 बेड युक्त पुरुष जिला अस्पताल का निर्माण

लखनऊ/सीतापुर। योगी सरकार ने सीतापुर में 200 बेड युक्त पुरुष जिला अस्पताल के निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह अस्पताल भूतल समेत चार मंजिलों का होगा और इसकी लागत 107 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है।

परियोजना की विशेषताएँ

निर्माण प्रक्रिया: अस्पताल का निर्माण ईपीसी मोड में होगा, जिसमें डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) और अन्य रिपोर्ट्स की तैयारी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

सुविधाएँ: अस्पताल में बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, सोलर पैनल, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सीसीटीवी सर्विलांस जैसी आधुनिक सुविधाएँ होंगी।

भविष्य की जरूरतें: सीएम योगी के विजन के अनुसार, यह अस्पताल भविष्य की स्वास्थ्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा, और इसे यूपी एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड के अनुरूप तैयार किया जाएगा।

कार्यों की टाइमलाइन

निर्माण कार्यों की डेडलाइन तैयार की गई है, जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी एजेंसी को कार्य आवंटित किया जाएगा।

डीपीआर और आर्किटेक्चरल डिजाइन को 75 दिन में पूरा किया जाएगा, और सभी निर्माण कार्य वर्षा अवधि के अतिरिक्त 18 महीनों में पूर्ण किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का हरियाणा में कांग्रेस पर हमला

अस्पताल का ढांचा

भूतल: ओपीडी, वेटिंग हॉल, ऑपरेशन थियेटर, ICU।

पहला तल: ऑपरेशन थियेटर, डॉक्टरों और नर्सों के रेस्ट रूम।

दूसरा तल: सर्जिकल वॉर्ड, ईएनटी वॉर्ड, डॉक्टर्स के रूम।

तीसरा तल: ICU, बर्न वॉर्ड, जनरल वॉर्ड।

चौथा तल: मीटिंग रूम, लाइब्रेरी, मनोरंजन कक्ष।

आवासीय परिसर

अस्पताल परिसर में आवासीय भवन भी बनाए जाएंगे, जिसमें विभिन्न प्रकार की कैपेसिटी के लिए टाइप वन से टाइप फोर तक के भवन शामिल होंगे। इस परियोजना के माध्यम से सीतापुर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com