UP के आगरा में हॉकी की स्टेट लेवल खिलाडी युवती के सुसाइड केस मामले में गगन नाम के युवक को अरेस्ट किया गया है। गगन ने 6 माह पहले लड़की के साथ रेप किया था। इस मामले में वह 3 माह तक जेल में रहा। अब जेल से छूटने के बाद गगन लड़की पर फैसले के लिए दबाव बना रहा था। लड़की की माँ ने गगन पर FIR कराई। गगन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गगन ने पुलिस को दी अपनी सफाई…
पुलिस को गगन ने बताया- मेरी उस युवती से दोस्ती थी। लेकिन बीच में मजहब की दीवार आ रही थी, युवती के परिजनों ने मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाए ताकि हम दोनों अलग हो जाएं.युवती ने ही मेरी जमानत भी करवाई थी, अगर मैं होटल में उसके साथ कुछ गलत करता तो वो शोर जरूर मचाती। मैं तो बस उससे मिलकर चला गया था।फिलहाल पुलिस गगन से आगे की पूछताछ कर रही है. इस केस को हर एंगल से खंगाला जा रहा है।
ALSO READ: चोरों द्वारा ड्रोन उड़ाए जाने की खबर असत्य एवं भ्रामक : रायबरेली पुलिस