रायबरेली। सोशल मीडिया पर चोरों द्वारा ड्रोन उड़ाए जाने की खबर असत्य एवं भ्रामक है। रायबरेली पुलिस मीडिया सेल ने यह जानकारी दी है कि अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चल रही कारवाई के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा सुरक्षा एवं एरिया डोमिनेशन के दृष्टिगत ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं।
रायबरेली जिले में जहां पर भी ड्रोन दिख रहे हैं लोगों को कदापि भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया, समाचार पत्रों में आई खबरों कि ड्रोन कैमरे से निगरानी के चलते लोगों में भय और भ्रांति हो रही है। पुलिस ने इस पर लोगों का भ्रम दूर करते हुए कहा कि ड्रोन उड़ान से इससे डरने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का कार्य देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। यह जल, थल, नभ और सेना की रक्षा जरूरत के अनुसार विश्व स्तरीय हथियार और यंत्र का उत्पाद करती है। डीआरडीओ मिलिट्री टेक्नोलॉजी के बहुत से क्षेत्र में भी काम करती है। इसके अलावा साइबर, अंतरिक्ष, लाइफ साइंस, कृषि और परीक्षण, चिकत्सा के क्षेत्र में भी तेजी ला रहा है ताकि देश की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाया जा सके
ALSO READ: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती: मेरठ STF ने फर्जीवाड़े का खुलासा, 13 गिरफ्तार