Sunday , November 24 2024
SSB ने मेडिकल उपकरण लदी डीसीएम पकड़ी, दो गिरफ्तार

एसएसबी ने मेडिकल उपकरण लदी डीसीएम पकड़ी, दो गिरफ्तार

रूपईडीहा, बहराइच। नेपाल में संचालित विभिन्न नर्सिंग होम और चिकित्सालय में उपकरणों की बढ़ती मांग को देखते हुए तस्कर सक्रिय हो गए हैं। तस्करों ने भारतीय क्षेत्र से मेडिकल उपकरण खरीद कर चोरी छिपे नेपाल भेजना शुरू कर दिया है। इसकी भनक एसएसबी शिवपुर पोस्ट के जवानों को हुई। जिस पर उन्होंने जंगली रास्ते से होकर डीसीएम पर लाद कर नेपाल ले जाया जा रहा मेडिकल भारी मात्रा में मेडिकल उपकरण बरामद कर लिया।

बरामद उपकरण की कीमतकरीब 18 लाख रुपए है। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के लिए बरामद डीसीएम उपकरण के साथ नानपारा भेज दी गई है।

भारत नेपाल सीमा पर मादक पदार्थो समेत अन्य वस्तुओं की तस्करी की खबरें तो आए दिन आती रहती हैं। लेकिन यह पहला मामला है जब तस्कर नेपाल के विभिन्न नर्सिंग होम और चिकित्सालय में मेडिकल उपकरणों की बढ़ती मांग को देखते हुए तस्करीके से भेज रहे हैं। वैसे तो इन तस्करों ने नया तरीका भी इजाद किया है।

मुख्य मार्ग से न होकर चोरी छुपे जंगली रास्ते से डीसीएम पर लादकर मेडिकल उपकरण ले जा रहे थे। लेकिन एसएसबी 42वीं वाहिनी शिवपुर बीओपी के जवानों ने गश्त के दौरान जानकारी होने पर इन्हें दबोच लिया। डीसीएम पर बड़े पैमाने पर विभिन्न मेडिकल उपकरण लदे हुए थे। जंगल के रास्ते इनको नेपाल भेजा जाना था। एसएसबी ने मेडिकल उकारणों की तस्करी का खुलासा कर चौका दिया है। इस सिण्डिकेट में किसका हाथ यह अभी साफ नहीं हो सका है। फिलहाल एसएसबी ने इस मामले में मोहम्मद निसार और अमरजीत को गिरफ्तार किया है।

जब्त किए गए मेडिकल उपकरण और वाहन के साथ आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए नानपारा स्थित कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया। मेडिकल उपकरणों की अनुमानित कीमत 17,28,860/- रुपये है। 42 वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि यह सफल ऑपरेशन तस्करी गतिविधियों को रोकने और भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने में एसएसबी की सतर्कता को दर्शाता है।

ALSO READ: चोरों द्वारा ड्रोन उड़ाए जाने की खबर असत्य एवं भ्रामक : रायबरेली पुलिस

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com