बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार ने बरेली में हुए जमीन अधिग्रहण घोटाले में सख्त कदम उठाते हुए 2 पीसीएस अफसरों समेत 5 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
बरेली-पीलीभीत-सितारगंज हाईवे और बरेली रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला सामने आया है।

इस घोटाले में पीसीएस अफसर मदन कुमार और आशीष कुमार के साथ तहसीलदार सदर के लेखपाल उमाशंकर, नवाबगंज के लेखपाल सुरेश सक्सेना और अमीन डंबर सिंह को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal