गाजियाबाद। आबकारी विभाग व लोनी बॉर्डर पुलिस ने बुधवार को राहुल गार्डन में एक शराब तस्कर महिला के घर पर छापा मार कार्रवाई की। जिसमें बबीता नामक महिला को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक लाख रुपये से ज्यादा रुपये की अंग्रेजी व देसी शराब बरामद की गई है।
दबिश के दौरान घर मे छिपाकर रखी गयी 14 पेटी संतरा ब्रांड कि देसी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य, दो पेटियां एरिस्टोक्रेट प्रीमिविदेशी मदिरा दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य तथा 2 अलग अलग थैलो में 10 पौवे नाईट ब्लू देसी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य एवं 67 पौवे दिलदार ब्रांड की देसी शराब उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुई। प्रकल कुल 161 लीटर (लगभग 17 पेटी) बरामद अवैध शराब को ज़ब्त किया गया।
यह भी पढ़ें: उत्पादकता बढ़ाने को लेकर हुआ गन्ना किसानों का गोलमेज सम्मेलन
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal