रायबरेली। एम्स, रायबरेली में नौकरी के नाम पर 9 लाख ठगी के मामले में नामजद मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुदर्शन फैसिलिटी कंपनी के जिम्मेदार मैनेजर की संदिग्ध भूमिका बताई जा रही है।
बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले अनिल शुक्ला उसके दोस्त से नौ लाख की ठगी कर ली गई थी। धोखाधड़ी के शिकार हुए अनिल शुक्ला ने बीती 28 सितंबर को भदोखर थाना पुलिस में नामजद तहरीर देकर अंकित मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी बाबरहा कला पट्टी नरेंद्र जनपद जौनपुर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था एम्स में न्यूरोलॉजी विभाग में अंकित मिश्रा तैनात था उसी ने नौकरी के नाम पर दो अलग-अलग लोगों से 9 लाख ठग लिए थे।
यह भी पढ़ें: ‘रूरल टूरिज्म डेवलपमेंट स्ट्रैटेजी’ का हिस्सा आजमगढ़ मंडल, जानें विस्तार…
सीओ सिटी अमित सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नामजद अंकित मिश्रा अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।