अमेठी: उत्तर प्रदेश एक अमेठी में परिवार समेत शिक्षक की हत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी चंदन वर्मा ने अकेले ही पूरी वारदात को अंजाम दिया था। वह गुरुवार शाम अकेले ही बुलेट से टीचर सुनील कुमार के घर पहुंचा था। फिर दरवाजा खटखटाया, फिर दरवाजा खुलने पर उसने 32 बोर की अवैध पिस्टल से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
फिलहाल अमेठी में टीचर और उसके परिवार की हत्या करने वाले चंदन वर्मा को पुलिस ने पकड़ लिया गया है। चंदन अकेले ही बुलेट पर आया और घर में घुसकर सुनील, उसकी पत्नी और दोनों मासूम बेटियों को गोली मार दी। खबर है कि चंदन का मृतका से प्रेम संबंध था। उससे पहले चंदन ने वॉट्सएप चैट में लिखा था कि 5 लोग मरेंगे। मृतका ने चंदन के खिलाफ छेड़छाड़ को लेकर मामला दर्ज करवाया था। जिसमें सुलह के लिए भी दबाव बना रहा था।
ALSO READ: आरोपियों को छुड़ाने के लिए प्रधान पति ने थाने पर बोला हमला
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal