लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ के इंदिरा डैम के पास एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान युवक ने दोस्तों को वीडियो कॉल किया और फिर कनपटी पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोगों में खौफ फैल गया।
बीबीडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सील कर दिया है। मृतक की पहचान अंकित, निवासी सरोजनीनगर, के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: सपा-बसपा बनाम भाजपा की बहस में गरमाए युवक, ईंट-पत्थर से फोड़ा सिर
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal