Monday , October 7 2024
नमो भारत ट्रेन के ट्रैक से 25 लाख का तार चोरी

  नमो भारत ट्रेन के ट्रैक से 25 लाख का तार चोरी

मेरठ। मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र के रिठानी में बदमाशों ने नमोभारत ट्रेन के ट्रैक से 25 लाख रुपये मूल्य का लगभग 300 मीटर तांबे का तार चोरी कर लिया। चोरों ने रैपिड ट्रेन के स्टेशन के पिलर से रस्सा बांधकर ट्रैक पर चढ़ने का साहसिक काम किया। बुधवार रात की इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

बदमाशों ने पिलर से रस्सा बांधकर ट्रैक पर चढ़कर तांबे का तार चोरी किया। गुरुवार को पेट्रोलिंग टीम को इस चोरी का पता तब चला जब उन्होंने चेकिंग के दौरान ट्रैक को देखा। एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत ने बताया कि इस घटना से ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं होगा, लेकिन यह एनसीआरटीसी के लिए एक बड़ा नुकसान है।

चोरी की घटनाओं की श्रृंखला

नमोभारत रैपिड रेल, जो दिल्ली से मेरठ के बीच चल रही है, के ट्रैक से तार चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जो निर्माण कार्य को प्रभावित कर रही हैं। अप्रैल 2024 में, बदमाशों ने परतापुर में 12 लाख रुपये की कीमत का लगभग 2200 मीटर सिग्नल केबल चोरी किया था, जिसके कारण मुरादनगर से मेरठ साउथ (भूड़बराल) स्टेशन तक नमोभारत ट्रेन का ट्रायल छह दिन तक रोकना पड़ा था।

हाल के दिनों में भूड़बराल के साउथ स्टेशन के पास भी चोरों ने 30 मीटर तार चुराया था। निर्माण कार्य में इन चोरियों का असर देखने को मिल रहा है, हालांकि एनसीआरटीसी ने हर साइट पर सुरक्षा एजेंसी के जवान तैनात किए हैं।

पुलिस कार्रवाई की स्थिति

एएसपी अंतरिक्ष जैन ने कहा कि इस घटना की जानकारी अभी तक उन्हें नहीं मिली है और तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में, पुलिस चोरी की घटनाओं के मामले में कोई विशेष खुलासा नहीं कर पाई है, जिससे लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com