लखनऊ। लखनऊ के किसान पथ पर एक भीषण सड़क हादसे में बहराइच से दिल्ली जा रही एक बस पलट गई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के दुलारमऊ के पास हुआ है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए।
पुलिस और एंबुलेंस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, बस के पलटने के पीछे संभावित कारणों में तेज गति और ड्राइवर का नियंत्रण खोना हो सकता है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी। राहत कार्य में स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नमो भारत ट्रेन के ट्रैक से 25 लाख का तार चोरी
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal