Friday , January 3 2025

NIA ने 5 राज्यों में 22 स्थानों पर मारा छापा, आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग की जांच

नई दिल्ली। नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह चार बजे महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई एक आतंकी साजिश मामले के संदर्भ में की गई है, जिसमें कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि हिरासत में लिए गए लोगों का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है।

महाराष्ट्र के मालेगांव, जालना और संभाजीनगर में छापेमारी के दौरान एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) की टीम भी मौजूद रही। मालेगांव में एक होम्योपैथी क्लिनिक से NIA ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, जबकि जालना से एक अन्य शख्स को भी पकड़ा गया है। इनसे आतंकी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में इकबाल भट नामक संदिग्ध के ठिकाने पर भी NIA ने छापा मारा, जिस पर टेरर फंडिंग के आरोप हैं। कश्मीर के अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई जारी है। दिल्ली में, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में भी छापेमारी की गई, जहां दो लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। छापे के दौरान संदिग्ध सामग्री भी जब्त की गई है।

NIA ने इससे पहले चार दिन पहले पश्चिम बंगाल में भी छापेमारी की थी, जहां भाकपा (माओवादी) से जुड़े लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। इस दौरान कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए थे। NIA की यह कार्रवाई विभिन्न राज्यों में आतंकवाद और नक्सली गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ती सतर्कता का संकेत देती है।

NIA की यह छापेमारी आतंकी गतिविधियों पर काबू पाने और संदिग्धों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एजेंसी का यह अभियान देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सक्रिय प्रयास है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com