Monday , October 7 2024
समय से अनाज का उठान न करने पर 47 कोटेदारों पर जुर्माना

समय से अनाज का उठान न करने पर 47 कोटेदारों पर जुर्माना

मीरजापुर। कार्डधारकों को समय से अनाज वितरण में देरी करने वाले 47 कोटेदारों पर सोमवार को कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर एसडीएम सदर गुलाबचंद्र ने इन कोटेदारों पर सरकारी कार्य में उदासीनता बरतने के आरोप में प्रति कोटेदार 1000 रुपये का जुर्माना लगाया।

Read It Also :- लखनऊ विधानभवन के सामने युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया

एसडीएम सदर ने कुल 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला, जिससे उन कोटेदारों में हड़कंप मच गया, जिन्होंने समय से अनाज का उठान नहीं किया था। यह कार्रवाई विशेष रूप से विकास खंड सिटी और छानबे के क्षेत्रों में की गई।

जुर्माना लगाए गए कुछ प्रमुख कोटेदारों के नाम:

  • वीरशाहपुर के दिनेश दुबे
  • धरमू दुबरा पहाड़ी के धर्मेंद्र कुमार दुबे
  • बरकछा खुर्द के मगरुराम बिंद
  • अहमलपुर के रत्नेश कुमार पांडेय
  • धनीपट्टी की राधिका देवी
  • गहडौरा के संतोष अग्रहरी
  • विजयपुर की मंजू लता

एसडीएम की इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य कोटेदारों को समय पर अनाज उठान करने के लिए प्रेरित करना था, ताकि कार्डधारकों को समय पर अनाज उपलब्ध हो सके और वितरण प्रणाली सुचारु रूप से चल सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com