कन्नौज: थाना कसौली में वांछित कुख्यात अपराधी नासिर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नासिर खान, पुत्र स्व. गुम्मू मंसूर उर्फ़ सलीम ओस्ल, निवासी लसोना, थाना सुर्खीपुरा, जिला शहजादपुर, मध्य प्रदेश, को एसटीएफ, उत्तर प्रदेश की विशेष टीम ने धर दबोचा।
गिरफ्तारी की जानकारी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नासिर खान इटावा में पत्थर की खदान में काम कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने इटावा पहुँचकर रामपुर खनका में उसे पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से मामले से संबंधित सामग्री भी बरामद की गई है।
पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से सोजर के पास काम कर रहा था। उसने यह भी बताया कि उसके पिता की मृत्यु 25 साल पहले हुई थी और उसके परिवार में दो छोटे भाई और एक छोटी बहन है। 2023 में सोजर ने उसे कनौज में लूटपाट करने के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद उसने इस अपराध को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: 76 हजार बालिकाओं को गाइड प्रशिक्षण: योगी सरकार ने सुरक्षित किया भविष्य
अपराधी को थाना कसौली, कनौज में दाखिल कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस गिरफ्तारी से स्थानीय समुदाय में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal