लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री नेताजी श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रदेश भर के सभी जिला/महानगर मुख्यालयों और देशभर में समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया।
Read It Also :- हरण के मार्मिक मंचन ने दर्शकों को किया भावुक
मुख्य कार्यक्रम नेताजी के समाधिस्थल सैफई में हुआ, जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, नेता विरोधी दल श्री माता प्रसाद पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवपाल सिंह यादव और नेताजी के भाई श्री अभय राम यादव समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। मैनपुरी से सांसद श्रीमती डिंपल यादव, आज़मगढ़ से सांसद श्री धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से सांसद श्री अक्षय यादव, बदायूं से सांसद श्री आदित्य यादव और कई अन्य सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

नई दिल्ली स्थित समाजवादी पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में भी नेताजी की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य प्रो. रामगोपाल यादव समेत पार्टी के कई नेताओं ने नेताजी के संघर्षों और कार्यों को याद किया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान श्री अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने देश की राजनीति और समाज को नई दिशा दी। सैफई से अपने संघर्ष की शुरुआत करके उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में “धरती पुत्र” के रूप में ख्याति प्राप्त की। उन्होंने समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया और हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।

लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सचिव श्री राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल, पूर्व सांसद श्री अरविंद कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पार्टी के अन्य प्रमुख नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें रमेश प्रजापति, कृष्ण कन्हैया पाल, धर्मदत्त तिवारी, प्रदीप कुमार एडवोकेट, विजय सिंह, अनिल सिंह बीरू, मनीष सिंह, रेखा राव, शाहीन फातिमा, निकहत सिद्दीकी, प्रदीप यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।