Thursday , December 5 2024
हरण के मार्मिक मंचन ने दर्शकों को किया भावुक

हरण के मार्मिक मंचन ने दर्शकों को किया भावुक

शाहाबाद। हरदोई में आयोजित श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर, चौक द्वारा रामलीला के अष्टम दिवस पर भरत के चित्रकूट गमन और सीता हरण का मार्मिक मंचन हुआ, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। इस अवसर पर रामलीला का शुभारंभ समिति के संस्थापक राजेश बाबू वर्मा और अन्य पदाधिकारियों द्वारा भगवान श्री राम के पूजन से किया गया।

Read It Also :-राज्य में विकास व कल्याण की पहल को देगा गति, सीएम योगी

मंचन में भरत के चित्रकूट गमन और राम के साथ हुए संवाद को प्रमुखता से दिखाया गया। भरत द्वारा राम को वापस अयोध्या लाने के प्रयास और राम के द्वारा पादुका देकर अयोध्या भेजने के दृश्य ने दर्शकों को प्रभावित किया। इसके बाद राम, लक्ष्मण और सीता के पंचवटी पहुंचने, सूपनखा की कहानी, और अंततः सीता हरण के दृश्य का भी मंचन किया गया। रावण के द्वारा सीता के अपहरण और जटायु के साथ हुए संघर्ष का दृश्य भी दर्शकों को भावुक कर गया।

मंचन के दौरान दर्शकों ने राम, लक्ष्मण और सीता की व्यथा को महसूस किया और सीता की खोज में राम के विलाप ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस मंचन ने दर्शकों को जीवन के आदर्श और मूल्यों की महत्वपूर्ण सीख दी, विशेषकर भरत के धैर्य और आत्मसंयम की शिक्षा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com