Friday , October 11 2024
सोनभद्र

सोनभद्र में पुलिस ने 7 लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए, चार गिरफ्तार

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो स्थानों से 108 पेटी पटाखे बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत सात लाख रुपये है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एएसपी कालू सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी त्योहारों के मद्देनजर की गई है। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अम्बेडकर नगर में छापेमारी की। बरामद किए गए पटाखे एक बंद कमरे में रखे गए थे, जो कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित था।

Read It Also :- बुमराह बने उपकप्तान: न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में राबर्ट्सगंज के निवासी मनीष केशरी, चंदन केशरी, मनोज केशरी, और जितेंद्र केशरी शामिल हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 (ख) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री को रोकने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर त्योहारों के समय में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com