लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चित्रकूट धाम में दीपावली और अमावस्या मेले को भव्य स्वरूप देने की तैयारी शुरू कर दी है। 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में तीर्थ क्षेत्र को रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट से सजाया जाएगा।
चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद के अनुसार, इस बार मेला स्थल, रामघाट और रेलवे स्टेशन सहित 13 प्रमुख स्थलों पर इंटेलिजेंट एलईडी लाइटिंग गेट्स की स्थापना की जाएगी। इन गेट्स की ऊंचाई 40 फीट और चौड़ाई 30 फीट होगी, जो भक्ति थीम पर आधारित होंगे। सजावट में दासा क्लॉथ और फूलों का भी उपयोग किया जाएगा।
चित्रकूट की पावन भूमि में प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था रखने वाले लाखों श्रद्धालु इस अवसर पर मंदाकिनी नदी में दीपदान करने के लिए आते हैं। मान्यता के अनुसार, प्रभु श्रीराम ने यहीं दीपदान कर अपनी विजय का आभार व्यक्त किया था। इस परंपरा को आज भी श्रद्धालु निभाते हैं।
यह भी पढ़ें: दुबई में यूपी डायस्पोरा द्वारा निवेशकों के लिए विशेष इन्वेस्टर मीट का आयोजन
योगी सरकार की इस पहल का उद्देश्य आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और चित्रकूट धाम की सांस्कृतिक धरोहर को संजोना है। तैयारियों के तहत सभी प्रमुख स्थानों को सजाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को एक यादगार अनुभव मिल सके।
मुख्य सजावट स्थल:
यूपीटी चौराहा-सीतापुर
रामायण मेला क्षेत्र
रामघाट
रेलवे स्टेशन रोड-कर्वी
मंदाकिनी ब्रिज-रामघाट
इस प्रकार, दीपावली पर्व पर चित्रकूट धाम का यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।