गोरखपुर: विजयादशमी के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर का पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर साधु-संतों ने गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाकर प्रणाम किया, जिसे पीठाधीश्वर ने भी आशीर्वाद प्रदान किया।
तिलकोत्सव में गृहस्थ श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों ने भी गोरक्षपीठाधीश्वर से आशीर्वाद लिया। पीठाधीश्वर ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं और प्रसाद स्वरूप मंदिर के शक्तिपीठ की वेदी पर उगाए गए जई के ज्वारे बांटे गए।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलपाठ के साथ हुई, जिसमें पीठ से जुड़े योगी, संत, पुजारी और पुरोहितों ने गोरक्षपीठाधीश्वर को तिलक किया। नाथपंथ की परंपरा के अनुसार, उन्होंने दंडवत प्रणाम भी किया। तिलकोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु शामिल रहे, जिन्होंने आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस आयोजन ने श्रद्धालुओं में धार्मिक उत्साह और भक्ति का संचार किया, जो विजयादशमी के महत्व को और भी बढ़ा गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal