अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में एएमयू की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर के साथ साइबर ठगों ने 75 लाख रुपये की ठगी की है। महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में फंसाने की धमकी देकर ठगों ने पैसे वसूले। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और 13 लाख रुपये को होल्ड कराया।
यह घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सर सैयद नगर में हुई। महिला प्रोफेसर ने बताया कि ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाते हुए पैसे की मांग की। पुलिस ने अब साइबर क्राइम थाने में मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले से जुड़ी और जानकारी जुटाई जा रही है ताकि ठगों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें: यति नरसिंहानंद के समर्थन में महापंचायत की तैयारी, जानें मामला
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal