Sunday , November 24 2024
शव रखकर मेडिकल कॉलेज के सामने प्रदर्शन करते लोग

विसर्जन जुलूस विवाद: मेडिकल कालेज के सामने शव रखकर प्रदर्शन

बहराइच। जिले के हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज में देवी प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव और फायरिंग के बीच हुई युवक की मौत के मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने बहराइच मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। युवक की मौत की सूचना के बाद सभी स्थानों पर देवी प्रतिमा विसर्जन जुलूस रोक दिया गया है। जिले के आला अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को बिगड़ने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार निवासी अब्दुल हमीद के घर के सामने से निकल रहे जुलूस में लोग जयकारा लगा रहे थे। इसी दौरान मूर्तियों पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव के बीच ही उपद्रवियों ने गोली चला दी। गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ उर्फ पुताई घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: विसर्जन जुलूस पर पथराव और फायरिंग, एक की मौत

यह सूचना महाराज गज बाजार पहुंची तो लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दिए। चार मकान जलाकर राख हो गई। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएससी के जवान पहुंचे हैं। लेकिन गांव के लोगों ने चारों तरफ कई लोगों को घेर रखा है। मूर्तियों का विसर्जन रोक दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर मृतक के परिजनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। शहर की प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया गया है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने किया लाठी चार्ज कर बवाल पर काबू पाया है। वहीं घटना खबर फैलते ही कमिशनर व डीआईजी के मौके पर आने की सूचना मिली है।

इसके अलावा फखरपुर, राम गांव, कैसरगंज क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस रोक दिया गया है। आधे जिले में घटना से अफरा तफरी मच गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने का काम आकर रही है। लेकिन कुछ उपाय नहीं सूझ रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com