लखनऊ: यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जनपद गोरखपुर से एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ महारष्ट्र के जिला ठाणे के थाना मानपाड़ा में पाक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्त आकाश निषाद पुत्र घनश्याम निषाद महाराष्ट्र का मूल निवासी है, जो इस समय गोरखपुर में रहता है। आरोपी को गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के भड़सार चौराहे के पास से की है। महाराष्ट्र पुलिस ने आकाश निषाद की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ से सहयोग मांगा था, जिसके बाद उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में एसटीएफ ने कार्यवाही शुरू की।
एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह और उनकी टीम ने अभिसूचना संकलन किया और जानकारी मिली कि आकाश निषाद भड़सार चौराहे के पास मौजूद है। इसके बाद, एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: जयप्रकाश नारायण की जयंती पर क्या कहा अखिलेश यादव ने… पढ़े पूरी खबर ?
अभियुक्त को थाना गीडा, जनपद गोरखपुर में दाखिल किया गया है, जबकि आगे की ट्रॉजिट रिमाण्ड और विधिक कार्यवाही थाना मानपाड़ा, जिला ठाणे शहर, महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की जाएगी। विस्तृत पूछताछ एवं विवेचनात्मक कार्यवाही भी उसी थाना द्वारा की जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal