रामपुरा जालौन: मूर्ति विसर्जन करते समय थाना रामपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जायगा निवासी 5 युवक मूर्ति विसर्जन के समय पहूज नदी मे तेज बहाव में बह गए थे जिसमे 4 युवकों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल निकाल लिया गया था, लेकिन एक युवक काफी खोज बीन के बाद भी नहीं मिला जिसकी खोज बीन जारी रही।
जिसे गोता खोर टीम द्वारा आज 1.5 किलो मीटर दूरी पर नदी उतरता युवक का शव बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसकी जानकारी देते उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल, व सी ओ माधौगढ़ द्वारा व्हाइट देकर मीडिया को जानकारी दी।
पूरा मामला रामपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जायघा में सिन्ध, व पहूज नदी का है जहा पहूज व सिंध नदी के बीच तेज बहाव के चलते नहाते समय डुब जाने से 1.5 किलो मीटर दूर बह जानें से मौत हो गई जिसका शव बरामद कर लिया गया 7 भाई बहिनों मे सबसे छोटा था लाल जीत सिंह उर्फ लल्ला उम्र 22 वर्ष पुत्र जिसकी खबर सुनते ही गांव मे कोहराम मच गया जिसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी माधौगढ राम सिंह यादव द्वारा दी गयी बाइट।
also read: मंदिर में रखे धार्मिक ग्रंथ को जलाए जाने पर लोगो में रोष, पुलिस जांच में जुटी