Monday , October 14 2024
ट्रेन हादसा

रायबरेली ट्रेन हादसा: डिरेल होने का मामला, जानें पूरी खबर

रायबरेली : रायबरेली में हाल ही में हुई ट्रेन डिरेलिंग के मामले में नई जानकारी सामने आई है। जांच टीम ने इस घटना को जानबूझकर पलटाने की साजिश मानते हुए सक्रियता बढ़ा दी है।

सूत्रों के अनुसार, टीम ने 5 किमी के दायरे में सक्रिय मोबाइल नंबरों की पहचान की है, जिन्हें संदिग्ध माना जा रहा है। इन नंबरों की ट्रेसिंग के लिए सर्विलांस टीम जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जगतपुर-दरियापुर के बीच रेल पटरी पर पत्थरों और स्लीपरों को रखकर इस साजिश को अंजाम दिया गया था।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस एक साथ मिलकर मामले की तहकीकात कर रही है। जांच में जुटी टीम को उम्मीद है कि जल्द ही साजिश में शामिल लोगों का पता लगाया जाएगा और उन्हें कानून के कटघरे में लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : देवी प्रतिमा विसर्जन हिंसा: बहराइच सांप्रदायिक दंगे में थानेदार सहित दो पुलिसकर्मी निलंबित

इस घटना ने यात्रियों में डर और चिंता पैदा कर दी है, और रेलवे सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या रेलवे सुरक्षा बल को दें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com